Yeh Tera Aana

Yeh Tera Aana

Mehdi Hassan

Альбом: Mehdi Hassan
Длительность: 4:14
Год: 1976
Скачать MP3

Текст песни

ये तेरा आना भीगी रातों में चुपके-चुपक
ये तेरा आना भीगी रातों में चुपके-चुपक
दिल की बातें आँखों से कह देना
रुकते-रुकते, सबसे छुपके
हो, ये तेरा आना भीगी रातों में चुपके-चुपक

आहट देके छुप जाती हो
तरसाती हो, तड़पाती हो
बनके फ़ूल नज़र आती हो
खुशबु बनके उड़ जाती हो

दिल में मचा देती हो हलचल
दिल में रहकर आँख से ओझल
छोड़ो तड़पाना, बाहों में आ जाना
रुकते-रुकते, सबसे छुपके
हो, ये तेरा आना भीगी रातों में चुपके-चुपक

नील कँवल जैसा ये मुखड़ा
बन गया इंसाँ चाँद का टुकड़ा
बाहों में शाखों की नर्मीं
साँसों में चाहत की गर्मी

भोली-भाली तेरी अदाएँ
सीधी-साधी तेरी वफाएँ
छन-छन करती पायल
कर गई दिल को घायल

रुकते-रुकते, सबसे छुपके
हो, ये तेरा आना भीगी रातों में चुपके-चुपक
दिल की बातें आँखों से कह देना
रुकते-रुकते, सबसे छुपके
हो, ये तेरा आना भीगी रातों में चुपके-चुपक