Ishq Nahin Aasan

Ishq Nahin Aasan

Minoo Purshottam | Murli | Chorus

Альбом: Raahee
Длительность: 2:51
Год: 1985
Скачать MP3

Текст песни

हड़िप्पा
हड़िप्पा
हड़िप्पा

इश्क़ नहीं आसान, ओ मित्रां
इश्क़ बनाए रोगी
तख़त हज़ारा छोड़ के
राँझा इश्क़ में हो गया जोगी
ऐ, मैं तो इतना समझूं
बाकी ऊपर वाला जाने, इश्क़ बुरा है
तेरी हालत मजनूँ जैसी होगी
हा, ऐ मजनूँ जैसी होगी

ओ, इश्क़ वो जज़्बा है
जो ख़ूनी लहरों से टकराए
इश्क़ ने तपते सहराओं में
दिल के फूल खिलाए

इश्क़ है शोला, इश्क़ है शबनम
सौ ज़ख़्मों का इश्क़ है मरहम
इश्क़ ही नग़्मा, साज़ इश्क़ है
रूहानी आवाज़ इश्क़ है
इश्क़ है मूसा, दूर इश्क़ है
सोने रब का नूर इश्क़ है
इश्क़ ही क़तरा, इश्क़ समंदर
इश्क़ औलिया, इश्क़ पैगंबर

इश्क़ हो जिनका दीन-धरम
और इश्क़ ख़ुदा हो जिनका
दुनिया तो क्या, मौत भी उनका रस्ता रोक न पाए
दुनिया तो क्या, मौत भी उनका रस्ता रोक न पाए

हुए, आहू-आहू, आहू, आहू-आहू
आहू-आहू, आहू, आहू-आहू
आहू-आहू, आहू, आहू-आहू
आहू-आहू, आहू, आहू-आहू

यारा, तेरी यारी के लिए
ओ, यारा, तेरी यारी के लिए
दिल हाज़िर, जान हाज़िर है
दिल हाज़िर, जान हाज़िर है
दिल हाज़िर, जान हाज़िर है
दिल हाज़िर, जान हाज़िर है