Aaya Aaya Yaar Ka Salaam

Aaya Aaya Yaar Ka Salaam

Mohammed Aziz

Длительность: 5:46
Год: 1990
Скачать MP3

Текст песни

सलाम सलाम सलाम सलाम
आया आया यर का सलाम
प्यार से मेरे नाम
आया आया यर का सलाम
प्यार से मेरे नाम
आँखों में रहने लगा तू
साँसों में बसने लगा तू
दिलरुबा मेरी ज़िन्दगी
आज से तेरे नाम
आया आया यर का सलाम
प्यार से मेरे नाम
आया आया यर का सलाम
प्यार से मेरे नाम

न कोई दिवार न कोई पहरा
हमको नहीं कोई ग़म जुदाई
न कोई दिवार न कोई पहरा
हमको नहीं कोई ग़म जुदाई
आज मिलाया ऐसे खुदा ने
मिल गयी हो हमको कुदायी
हो हो
तूने कुबूल किया हैं
हाथ जो थाम लिया
न जाने कब की दवा
आ गयी तेरे काम
आया आया यर का सलाम
प्यार से मेरे नाम
आया आया यर का सलाम
प्यार से मेरे नाम

ख्वाबो को तूने हकीकत में
बदला खुशियों की बारात ले के तू आया
ख्वाबो को तूने हकीकत में
बदला खुशियों की बारात ले के तू आया
बन के दुल्हन मेरे घर आ आगयी
तू दिल से लिपटने लगा मेरा साया
हो हो कल तक रहे जो अधूरे
अरमान हुए आज पुरे
होंठों को आबे हयात
मिला तोड़ दिया मैंने जम
आया आया यर का सलाम
प्यार से मेरे नाम
आया आया यर का सलाम
प्यार से मेरे नाम
आँखों में रहने लगी
तू साँसों में बसने लगी तू
दिलरुबा मेरी ज़िन्दगी
आज से तेरे नाम
आया आया यर का सलाम
प्यार से मेरे नाम
आया आया यर का सलाम
प्यार से मेरे नाम