Mitwa Bhool Na Jana

Mitwa Bhool Na Jana

Mohammed Aziz

Длительность: 8:35
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

मितवा, भूल ना जाना
मितवा, भूल ना जाना
मुझको भूल ना जाना
मैंने ये वादा किया
धरती जब तक रहेगी
अंबर जब तक रहेगा
तुझसे प्यार करूँगा
मितवा, भूल ना जाना
मुझको भूल ना जाना
मैंने ये वादा किया
धरती जब तक रहेगी
अंबर जब तक रहेगा
तुझसे प्यार करूँगा
मितवा, भूल ना जाना

फूल से ख़ुशबू जा सकती है
दिल से प्यार ना जाएगा
जिस्म से जान जुदा हो
पर हमें कौन जुदा कर पाएगा
जिस्म से जान जुदा हो
पर हमें कौन जुदा कर पाएगा
ख़ुशबू जब तक रहेगी
मौसम जब तक रहेगा
तुझसे प्यार करूँगा
मितवा, भूल ना जाना

ओ, याद तेरी जब-जब आती है
आँख से आँसू बहते हैं
इन आँखों के बहते आँसू
हर पल मुझसे कहते हैं
याद तेरी जब-जब आती है
आँख से आँसू बहते हैं
इन आँखों के बहते आँसू
हर पल मुझसे कहते हैं
इन आँखों के बहते आँसू
हर पल मुझसे कहते हैं
यादें जब तक रहेंगी
आँसू जब तक रहेगा
तुझसे प्यार करूँगा
मितवा, भूल ना जाना

जब तक मेरी साँस चलेगी
तेरी राह निहारूँगा
तुझको मिलने आना होगा
जब मैं तुझे पुकारूँगा
आजा (आजा)
आजा (आजा)
आजा (आजा)

साँसें जब तक रहेंगी
जीवन जब तक रहेगा
तुझसे प्यार करूँगा
मितवा, भूल ना जाना
मुझको भूल ना जाना
मैंने ये वादा किया
धरती जब तक रहेगी
अंबर जब तक रहेगा
तुझसे प्यार करूँगा
मितवा, भूल ना जाना
मितवा, भूल ना जाना
मितवा, भूल ना जाना