Mujhe Jeene Nahin Deti

Mujhe Jeene Nahin Deti

Mohammed Aziz

Длительность: 8:43
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

मुझे जीने नहीं देती है याद तेरी
मुझे जीने नहीं देती है याद तेरी
सुनके आजा तू आजा आवाज मेरी
सुनके आजा तू आजा आवाज मेरी
मुझे जीने नहीं देती है याद तेरी

क्या तुझको कभी भी
मेरी याद आती नहीं हूँ
क्या तुझको कभी भी
मेरी याद आती नहीं
जैसे तड़पाती है मुझको
तुझको तडपाती नहीं
तुझको तडपाती नहीं
पल पल मुझे तड़पाती है याद तेरी
सुनके आजा तू आजा आवाज मेरी
मुझे जीने नहीं देती है याद तेरी

आ आ आ आ आ

बेवफा न तू समझाना
प्यार है तुझीसे मुझे
बेवफा न तू समझाना
प्यार है तुझीसे मुझे
किस्मत में जब मिलान
न हो कैसे मिल पाऊं तुझे
कैसे मिल पाऊं तुझे
मेरी जान जैसे लेती है याद तेरी
तुझ बिन है यह दुनिया वीरान मेरी
मुझे जीने नहीं देती है याद तेरी

मैं न तुझे भुला सका
तूने कैसे भुला दिया हूँ
मैं न तुझे भुला सका
तूने कैसे भुला दिया
कहा है तेरी आज कसमे
वादा करके दगा दिया
वादा करके दगा दिया
मुझको दर्द बहोत देती है याद तेरी
सुनके आजा तू आजा आवाज मेरी
मुझे जीने नहीं देती है याद तेरी
सुनके आजा तू आजा आवाज मेरी
मुझे जीने नहीं देती है याद तेरी