Pyar Se Bhi Ziada Tujhe

Pyar Se Bhi Ziada Tujhe

Mohammed Aziz

Альбом: Ilaaka
Длительность: 5:07
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो हो
हो हो हो हो
हो हो
हो हो

प्यार से भी ज़्यादा तुझे प्यार करता हूँ
प्यार से भी ज़्यादा तुझे प्यार करता हूँ
प्यार से भी ज़्यादा तुझे प्यार करता हूँ
याद एक पल में
याद एक पल में सो बार करता हूँ

प्यार से भी ज़्यादा तुझे प्यार करती हूँ
प्यार से भी ज़्यादा तुझे प्यार करती हूँ
याद एक पल में, हो
याद एक पल में सो बार करती हूँ
प्यार से भी ज़्यादा तुझे प्यार करता हूँ
प्यार से भी ज़्यादा तुझे प्यार करती हूँ

ये फूलों का मौसम बरसो बाद आया है

ये फूलों का मौसम बरसो बाद आया है
यादो की खुशबू को अपने साथ ले आया है
तेरी पायल कही छनकती है
तेरा आँचल कही लहराता है
मेरी आँखे तो जहा तक देखे
तेरा ही चेहरा नज़र आता है
हो हर शै में तेरा
हर शै में तेरा ही दीदार करता हूँ
प्यार से भी ज़्यादा तुझे प्यार करती हूँ
प्यार से भी ज़्यादा तुझे प्यार करता हूँ

मुझको तो रातों को तेरे ही ख्वाब आते है

मुझको तो रातों को तेरे ही ख्वाब आते है
मेरे दिल की सोइ हर धड़कन को जगाते है
उम्र अपनी हसीन ख्वाबों की
मैंने तो तेरे प्यार को दे दी
नींद जितनी थी मेरी आँखों में
सब तेरे इंतज़ार को दे दी

हो रात दिन तेरा
रात दिन तेरा इंतज़ार करती हूँ
प्यार से भी ज़्यादा तुझे प्यार करता हूँ
प्यार से भी ज़्यादा
तुझे प्यार करता हूँ
तुझे प्यार करती हूँ
तुझे प्यार करता हूँ
तुझे प्यार करती हूँ