Hum Bewafa Hargiz Na Thay (The Unwind Mix)

Hum Bewafa Hargiz Na Thay (The Unwind Mix)

Mohammed Irfan

Альбом: Bollywood Unwind 2
Длительность: 4:44
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

हम बेवफ़ा हरग़िज़ ना थे
पर हम वफ़ा कर ना सके
हम को मिली उसकी सज़ा
हम जो ख़ता कर ना सके

हम बेवफ़ा हरग़िज़ ना थे
पर हम वफ़ा कर ना सके
हम को मिली उसकी सज़ा
हम जो ख़ता कर ना सके

कितनी अकेली थीं वो राहें
हम जिन पे अब तक अकेले चलते रहे
तुझसे बिछड़ के भी
ओ, बेख़बर, तेरे ही ग़म में जलते रहे

तूने किया जो शिकवा
हम वो गिला कर ना सके
हम बेवफ़ा हरग़िज़ ना थे
पर हम वफ़ा कर ना सके

तुमने जो देखा-सुना, सच था, मगर
इतना था सच ये किस को पता?
जाने तुम्हें मैंने कोई धोखा दिया
जाने तुम्हें कोई धोखा हुआ

इस प्यार में सच-झूठ का
तुम फ़ैसला कर ना सके
हम बेवफ़ा हरग़िज़ ना थे
पर हम वफ़ा कर ना सके