Chupana Bhi Nahi Aata (Recreated Version)

Chupana Bhi Nahi Aata (Recreated Version)

Stebin Ben

Длительность: 2:59
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

हथेली पर तुम्हारा नाम लिखते हैं, मिटाते हैं
तुम ही से प्यार करते हैं, तुम ही से ही क्यूँ छुपाते हैं?
तुम ही से ही क्यूँ छुपाते हैं?

ज़ुबाँ पे बात है, लेकिन सुनाना ही नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता

चोरी-चोरी, चुपके-चुपके तुम को देखा करते हैं
हाल-ए-दिल सुनाने से ना जाने क्यूँ डरते हैं
ना जाने क्यूँ डरते हैं

कितना पागल दिल है मेरा, मनाना भी नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता