Aag Hai Lagi Hui (Swarag Narak / Soundtrack Version)

Aag Hai Lagi Hui (Swarag Narak / Soundtrack Version)

Mohammed Rafi

Длительность: 6:00
Год: 1978
Скачать MP3

Текст песни

आग है लगी हुई
आग है लगी हुई
हर तरफ यहाँ वहाँ
जल रही है ये ज़मीन
जल रहा है आस्मां
आग है लगी हुई
हर तरफ यहाँ वहाँ
जल रही है ये ज़मीन
जल रहा है आस्मां
आग है लगी हुई

दिल क्या
हा हा हा
काँच का खिलोना है
स्वपन एक सलोना है
दिल बड़ा नाज़ुक है ये
टूट न जाए कहीं
खेलते हैं दिल से जो
ये खबर उनको नहीं
दिल बड़ा नाज़ुक है ये
टूट न जाए कहीं
खेलते हैं दिल से जो
ये खबर उनको नहीं
दिल गया तो क्या रहा
दिल के साथ है जहां
जल रही है ये ज़मीन
जल रहा है आस्मां
आग है लगी हुई

चीज़ क्या है प्यार ये
एक दवा है प्यार ये
ये दवा कभी कभी
ग़म का जाम बन गयी
ज़िन्दगी की हर सुबह
एक शाम बन गयी
रौशनी चली गयी
रौशनी चली गयी
रह गया धुंआ धुंआ
जल रही है ये ज़मीन
जल रहा है आस्मां (आ आ आ आ )

डोर टूट जाती है
जोड़े गाँठ आती है
शादी और ब्याहें
रिश्ता एक बार का
सात जनम के वास्ते
एक वादा प्यार का
शादी और ब्याहें
रिश्ता एक बार का
सात जनम के वास्ते
एक वादा प्यार का
एक पल में हो गए
हाहाहाःहाहा
एक पल में हो गए
फिर भी लोग बदगुमां
जल रही है ये ज़मीन
जल रहा है आस्मां
आग है लगी हुई
हर तरफ यहाँ वहाँ
जल रही है ये ज़मीन
जल रहा है आस्मां
आग है लगी हुई
हर तरफ यहाँ वहाँ
जल रही है ये ज़मीन
जल रहा है आस्मां