Samjhauta Ghamon Se Karlo

Samjhauta Ghamon Se Karlo

Kishore Kumar

Альбом: Samjhauta
Длительность: 3:58
Год: 1972
Скачать MP3

Текст песни

होओ होओ होओ ओहो ओहो आहा

समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो
ज़िन्दगी में ग़म भी मिलते हैं
हो पतझड़ आते ही रहते हैं
हो पतझड़ आते ही रहते हैं
के मधुबन फिर भी खिलते हैं
हो समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो

रात कटेगी होंगे उजाले
फिर मत गिरना ओ गिरने वाले
रात कटेगी होंगे उजाले
फिर मत गिरना ओ गिरने वाले
इन्साँ वो ख़ुद सम्भले
औरों को भी संभाले
इन्साँ वो ख़ुद सम्भले
औरों को भी संभाले
हो समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो
ज़िन्दगी में ग़म भी मिलते हैं
हो समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो

भूल सभी से होती आई
कौन है जिसने ना ठोकर खाई
भूल सभी से होती आई
कौन है जिसने ना ठोकर खाई
भूलों से सीखे जो मंज़िल उसने पाई
भूलों से सीखे जो मंज़िल उसने पाई
हो समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो
ज़िन्दगी में ग़म भी मिलते हैं
हो पतझड़ आते ही रहते हैं
पतझड़ आते ही रहते हैं
के मधुबन फिर भी खिलते हैं
हो समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो