Aaj Mausam Bada Beimaan Hai

Aaj Mausam Bada Beimaan Hai

Mohammed Rafi

Длительность: 6:15
Год: 1960
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म
हो आज मौसम बड़ा बेईमान है
बड़ा बेईमान है आज मौसम
हो आज मौसम बड़ा बेईमान है
बड़ा बेईमान है आज मौसम
आने वाला कोई तूफ़ान है
कोई तूफ़ान है आज मौसम
हो आज मौसम बड़ा बेईमान है
बड़ा बेईमान है आज मौसम

क्या हुआ है हुआ कुछ नहीं है
क्या हुआ है हुआ कुछ नहीं है
बात क्या है पता कुछ नहीं है
मुझसे कोई ख़ता हो गई तो
इस में मेरी ख़ता कुछ नहीं है
ख़ूबसूरत है तू रुत जवान है
आज मौसम होआज मौसम बड़ा बेईमान है
बड़ा बेईमान है आज मौसम

काली काली घटा डर रही है
काली काली घटा डर रही है
ठंडी आहें हवा भर रही है
सबको क्या क्या गुमान हो रहे हैं
हर कली हम पे शक कर रही है
फूलों का दिल भी कुछ बदगुमान है
आज मौसम हो आज मौसम बड़ा बेईमान है
बड़ा बेईमान है आज मौसम

ऐ मेरे यार ऐ हुस्न वाले
ऐ मेरे यार ऐ हुस्न वाले
दिल किया मैंने तेरे हवाले
तेरी मर्ज़ी पे अब बात ठहरी
जीने दे चाहे तू मार डाले
तेरे हाथों में अब मेरी जान है
आज मौसम हो आज मौसम बड़ा बेईमान है
बड़ा बेईमान है आज मौसम
आने वाला कोई तूफ़ान है
कोई तूफ़ान है आज मौसम
हो आज मौसम बड़ा बेईमान है
बड़ा बेईमान है आज मौसम
हम्म हम्म हम्म आज मौसम
ओ हो हो आज मौसम