Badan Pe Sitare Lapete Huye
Mohammed Rafi
4:49अफफु ख़ुदा वाह वाह वाह वाह वाह वाह इस दीवाने दिल ने क्या जादू चलाया तुमको हमपे प्यार आया, प्यार आया ओय, हमको तुमपे प्यार आया, प्यार आया अफफु खुदा खुदा दा ऐ दिल देना ये सच है ना ऐ दिल देना ये सच है ना बात है ये ऐसी ज़माना नहीं मानता हो बात है ये ऐसी ज़माना नहीं मानता हमको तुम्हारा दीवाना नहीं मानता ना मैं गुलशन ना मैं तारा ना मैं काजल ना मैं बादल मैं हूँ साया हो तुमको हमपे हाय प्यार आया, प्यार आया अफफु खुदा खुदा दा जी दिया मैने, जी लिया मैने जी दिया मैने, जी लिया मैने अब चाहे मुझको ज़माना गोली मार दे अब चाहे मुझको ज़माना गोली मार दे राजा के शिकारे को भंवर मे उतार दे आगे जी के क्या लेना है मेरे दिल ने जो भी माँगा था वो पाया तुमको हमपे प्यार आया, प्यार आया अफफु खुदा खुदा दा दिल मे ये आई, देके दुहाई दिल मे ये आई, देके दुहाई पत्थरो से सर तकराऔ मैं दीवाना पत्थरो से सर तकराऔ मैं दीवाना जल जाऊ बनके शमा का परवाना मरना जीना, खाना पीना, हसना रोना नहाना धोना, सोना उतना, चलना फिरना आना जाना हम दीवाने ने मुहब्बत मे भुलाया हमको तुमपे प्यार आया, प्यार आया हमको हो तुमपे हाय प्यार आया, प्यार आया अफफु खुदा खुदा खुदा खुदा खुदा