Uden Jab Jab Zulfen Teri - Mauli Dave

Uden Jab Jab Zulfen Teri - Mauli Dave

Mohammed Rafi, Asha Bhosle, Mauli Dave

Длительность: 3:07
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

हो हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी हो ओह हो हो
उड़े जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी
कवारियों का दिल मचले
कवारियों का दिल मचले जींद मेरिये
ओह जब ऐसे चिकने चेहरे
ओह जब ऐसे चिकने चेहरे
तो कैसे ना नजर फिसले
तो कैसे ना नजर फिसले जींद मेरिये

हाय
हो रुत प्यार करन की आई
रुत प्यार करन की आई हो ओह
हो रुत प्यार करन की आई
रुत प्यार करन की आई
के बेरियों के बेर पक गये
के बेरियों के बेर पक गये जींद मेरिये
कभी डाल इधर भी फेरा
कभी डाल इधर भी फेरा
के तक तक नैन थक गये
के तक तक नैन थक गए जींद मेरिये

हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके हो ओह ओ हो
उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
के जहां मेरा यार बस्ता
के जहां मेरा यार बस्ता जींद मेरिये
पानी लेने के बहाने आजा
हो पानी लेने के बहाने आजा
के तेरा मेरा इक रास्ता
के तेरा मेरा इक रास्ता जींद मेरिये

हो तेरी चाल है नागिन जैसी
हो तेरी चाल है नागिन जैसी हो ओ हो ओ
तेरी चाल है नागिन जैसी
हो तेरी चाल है नागिन जैसी
रे जोगी तुझे ले जाएंगे
रे जोगी तुझे ले जायेंगे जींद मेरिये
जाए कही भी मगर हम सजना
जाए कही भी मगर हम सजना
यह दिल तुझे दे जायेंगे
यह दिल तुझे दे जायेंगे जींद मेरिये
हो ओ ओ ओ