Tu Is Tarah Se Mere Zindagi Main
Mohammed Rafi
6:35अहा देखिए उस रात कितना खूबसूरत गीत रह गया था छाया में गीत लिखा था Nida Fazli और संगीत संजोया था Usha Khanna ने फिल्म का नाम था आप तो ऐसे न थे और इस गीत को ३ palyback singer ने अलग अलग गाया था इक तो थे मनहर तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है और दूसरी हेमलता जहा भी जाओ यह लगता है तेरी महफ़िल है और इस गीत को Mohammed Rafi ने भी तो गाया था तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है जहाँ भी जाऊँ ये लगता है, तेरी महफ़िल है तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है ये आसमान ये बादल ये रास्ते ये हवा ये आसमान ये बादल ये रास्ते ये हवा हर एक चीज़ है अपनी जगह ठिकाने से कई दीनो से शिकायत नही ज़माने से ये ज़िंदगी है सफ़र तू सफ़र की मंज़िल है जहा भी जाओ यह लगता है तेरी महफ़िल है तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है तेरे बगैर जहाँ मे कोई कमी सी थी तेरे बगैर जहाँ मे कोई कमी सी थी भटक रही थी जवानी अंधेरी राहो मे सुकून दिल को मिला आ के तेरी बाहो मे मै एक खोई हुई मौज हू तू साहिल है जहा भी जाओ यह लगता है तेरी महफ़िल है तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है बाई पता नई ये गीत किसी हेरिओं के लिए गाया गया था या अपनी गीतमाला के लिए हम्म खैर अब्ब आइये फिर चले १९८० की संगीत सीडी पर