Taarif Karoon Kya Uski
Mohammed Rafi
5:27दिल खुश है आज उनसे मुलाक़ात हो गयी मुलाक़ात हो गयी दिल खुश है आज उनसे मुलाक़ात हो गयी मुलाक़ात हो गयी गो दूर ही से बात हुई बात हो गयी, बात हो गयी उनसे हमारा कोई त'आल्लुक़ तो बन गया उनसे हमारा कोई त'आल्लुक़ तो बन गया बिगड़े भी वो अगर तो बड़ी बात हो गयी बड़ी बात हो गयी धड़कन बढ़ी तो साँस की खुशबू बिखर गयी धड़कन बढ़ी तो साँस की खुशबू बिखर गयी आँचल उड़ा तो रंग की बरसात हो गयी बरसात हो गयी जी चाहता है मान भी लें, अब ख़ुदा को हम जी चाहता है मान भी लें, अब ख़ुदा को हम जिसका यकीं न था वो क़रामात हो गयी क़रामात हो गयी दिल खुश है आज उनसे मुलाक़ात हो गयी मुलाक़ात हो गयी