Jab Pyar Kisi Se Hota Hai

Jab Pyar Kisi Se Hota Hai

Mohammed Rafi

Длительность: 3:29
Год: 1956
Скачать MP3

Текст песни

ओ हो हो
आ हा हा
ओ जिया ओ, जिया ओ जिया कुछ बोल दो
अरे ओ, दिल का पर्दा खोल दो
ओ जिया ओ, जिया ओ जिया कुछ बोल दो
अरे ओ, दिल का पर्दा खोल दो आ हा हा हा
जब प्यार किसी से होता है
तो दर्द सा दिल में होता है
तुम एक हसीन हो लाखों में
भला पा के तुमे कोई खोता है
जिया ओ, जिया ओ जिया कुछ बोल दो

नज़रों से कितने तीर चले, चलने दो जिगर पर झेलेंगे
इन प्यार की उजली राहों पर, हम जान की बाज़ी खेलेंगे
इन दो नैनों के सागर में, कोई दिल की नैया डुबोता है
जिया ओ, जिया ओ जिया कुछ बोल दो
अरे ओ, दिल का पर्दा खोल दो आ हा हा हा
जब प्यार किसी से होता है
तो दर्द सा दिल में होता है
तुम एक हसीन हो लाखों में
भला पा के तुमे कोई खोता है
जिया ओ, जिया ओ जिया कुछ बोल दो

तुम भी तो इस आग में जलते हो, चेहरे से बयां हो जाता है
हर बात पे आहें भरते हो, हर बात पे दिल थर्राता है
जब दिल पे छुरियां चलती है, तब चैन से कोई सोता है
जिया ओ, जिया ओ जिया कुछ बोल दो
अरे ओ, दिल का पर्दा खोल दो