Yeh Vaada Raha (Tu Tu Hai Wahi / From “Yeh Vaada Raha”)
Kishore Kumar
6:50मौसम, ओ, मौसम... मौसम सुहाने आ गए, लो प्यार के ज़माने आ गए लो मौसम सुहाने आ गए, लो प्यार के ज़माने आ गए लो मौसम, प्यार के ज़माने आ गए, लो मौसम गुन-गुन भँवरे कलियों का घुँघट उठाने आ गए, मौसम तौबा कोई देखे इन ज़ुल्फ़ों का बिखरना तो भूले जीना-मरना चुप से फूलों की इन गलियों से गुज़रना, ये फूल कहेंगे वरना गुलशन में जाने कहाँ से दो दीवाने आ गए मौसम सुहाने आ गए, लो प्यार के ज़माने आ गए, लो मौसम आहा, छेड़े इस रुत ने सावन के गीत रसीले, छलके रंग रूप नशीले आहा, कितने भोले थे ये नैन तेरे शर्मीले, ये होंठ तेरे रंगीले अब इनको कितनी बातें, कितने बहाने आ गए मौसम सुहाने आ गए, लो प्यार के ज़माने आ गए, लो मौसम परबत से ऊँचा सजना ये प्यार हमारा, नीचे संसार ये सारा सागर से गहरा सजनी ये प्यार हमारा, कितना है दूर किनारा तुम माझी, ये नैया पार लगाने आ गए मौसम सुहाने आ गए, लो प्यार के ज़माने आ गए, लो मौसम सुहाने आ गए, लो प्यार के ज़माने आ गए, लो मौसम