Hari Ka Dhyan Laga Man Mere
Mohammed Rafi
4:29मेरे श्याम तेरा नाम बोले मन सुबह-ओ-शाम मेरे श्याम तेरा नाम बोले मन सुबह-ओ-शाम जबतक तेरा भजन ना गाऊँ, मन-पंक्षी अकुलाए जबतक तेरा भजन ना गाऊँ, मन-पंक्षी अकुलाए उस दिन जग में धूप ना निकले, उस दिन रात ना आए मेरा जीवन तेरी पूजा और ना मुझको सूझे दूजा कोई काम मेरे श्याम तेरा नाम बोले मन सुबह-ओ-शाम मेरे श्याम तेरा नाम बोले मन सुबह-ओ-शाम तेरे रंग के आगे लगता रंग जगत का फीका तेरे रंग के आगे लगता रंग जगत का फीका और ना कुछ सुनता हूँ, जब तू छेड़े सुर बंसी का हो जाता है मन वृंदावन तेरे दो चरणों में मोहन मेरा धाम मेरे श्याम तेरा नाम बोले मन सुबह-ओ-शाम मेरे श्याम तेरा नाम बोले मन सुबह-ओ-शाम मेरे श्याम