Mujhse Bhala Yeh Kajal (From "The Train")

Mujhse Bhala Yeh Kajal (From "The Train")

Mohammed Rafi

Длительность: 5:26
Год: 1970
Скачать MP3

Текст песни

मुझसे भला ये काजल तेरा
मुझसे भला ये काजल तेरा
नैन बसे दिन-रैन, ਨੀ ਸੋਹਨੀਏ, ਨੀ ਸੋਹਨੀਏ

ओ, छोड़ बेदर्दी आँचल मेरा
छोड़ बेदर्दी आँचल मेरा
हो गई मैं बेचैन, ਵੇ ਸੋਹਨਿਆ, ਵੇ ਸੋਹਨਿਆ

नाम की तू है मेरी सजनिया
नाम का मैं हूँ तेरा पिया
रेशमी लट से खेले ये गजरा
दूर से तरसे मेरा जिया

ना-ना (हाँ-हाँ), तौबा (तौबा कैसी?)
हाँ, नाम है प्रेमी पागल तेरा
तोह संग लागे नैन, ਵੇ ਸੋਹਨਿਆ, ਵੇ ਸੋਹਨਿਆ
हो, मुझसे भला ये काजल तेरा
नैन बसे दिन-रैन, ਨੀ ਸੋਹਨੀਏ

प्रेम गली में होगा ना, बलमा
तुझ सा दीवाना और कोई
चैन उड़ाना, नींद उड़ाना
सीखे ये तुझसे चोर कोई

ना-ना (हाँ-हाँ), गोरी (क्या है, सैयाँ?)
हाँ, आप हूँ मैं तो घायल तेरा
तड़पूँ सारी रैन, ਨੀ ਸੋਹਨੀਏ, ਨੀ ਸੋਹਨੀਏ
छोड़ बेदर्दी आँचल मेरा
हो गई मैं बेचैन, ਵੇ ਸੋਹਨਿਆ, ਵੇ ਸੋਹਨਿਆ

चाहे पवन हो, चाहे किरण हो
छूने ना दूँगा तेरा बदन
हाँ, जलता है मन तो मन में छुपा के
रख ले मुझे तू मेरे सजन

ना-ना (हाँ-हाँ), रानी (क्या है, राजा?)
हाँ, रूप बरसता बादल तेरा
प्यासे मेरे नैन, ਨੀ ਸੋਹਨੀਏ, ਨੀ ਸੋਹਨੀਏ
ओ, छोड़ बेदर्दी आँचल मेरा
हो गई मैं बेचैन, ਵੇ ਸੋਹਨਿਆ, ਵੇ ਸੋਹਨਿਆ