Tere Naam Ka Diwana (From "Suraj Aur Chanda")

Tere Naam Ka Diwana (From "Suraj Aur Chanda")

Mohammed Rafi

Длительность: 5:06
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है
तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है
इस नजर पे दिल फ़िदा है
उस नजर को ढूंढता है
तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है

आवाज़ दिल की पहचान ले
मै कौन हु तू ये जान ले
आवाज़ दिल की पहचान ले
मै कौन हु तू ये जान ले
इक रात का सितारा
इक शहरको ढूंढता है
तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है

जाने वफ़ा ओ जाने जिगर
ये ज़िन्दगी तो है एक सफर
जाने वफ़ा ओ जाने जिगर
ये ज़िन्दगी तो है एक सफर
इस सफर में एक मुसाफिर
हमसफ़र ढूंढ़ता है
तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है

फूलों में जैसे ही रंग ओ फूल
मुझको छुपाले आँखों में तू
फूलों में जैसे ही रंग ओ फूल
मुझको छुपाले आँखों में तू
मेरा दिल तड़प तड़प कर
दिलवर को ढूंढ़ता है
तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है
इस नजर पे दिल फ़िदा है
उस नजर को ढूंढता है
उस नजर को ढूंढता है
उस नजर को ढूंढता है