Yehi Hai Tamanna Tere Dar Ke

Yehi Hai Tamanna Tere Dar Ke

Mohammed Rafi

Длительность: 3:21
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

यही है तमन्ना, तेरे दर के सामने मेरी जान जाए
मेरी जान जाए, हाए
यही है तमन्ना, तेरे दर के सामने मेरी जान जाए
मेरी जान जाए, हाए

तेरे दर पे आया तो बस आ गया मैं
ना पीछे हटूँगा जमाने के डर से
अभी आ रहा हूँ, अभी कैसे जाऊँ?
मिला क्या है मुझको अभी तेरे दर से?
ज़रा देख लूँ मैं ये रुख़ की बहारें
ये कद प्यारा-प्यारा, ये ज़ुल्फों के साये, हाए
यही है तमन्ना, तेरे दर के सामने मेरी जान जाए
मेरी जान जाए, हाए

मोहब्बत में तेरी अगर मौत आए
तो वो मौत कितनी हसीं मौत होगी
किसी रोज मैं तेरा दामन पकड़ कर
जो मर जाऊँ क्या दिलनशीं मौत होगी
अगर कोई ऐसी घड़ी आ रही है
तो मेरी दुआ है वो जल्दी से आए
यही है तमन्ना, तेरे दर के सामने मेरी जान जाए
मेरी जान जाए, हाए
यही है तमन्ना, तेरे दर के सामने मेरी जान जाए
मेरी जान जाए, हाए