Taarif Karoon Kya Uski
Mohammed Rafi
5:27आ लग जा गले दिलरूबा आ लग जा गले दिलरूबा कहा रूठ के चले ओ गुलाब की कली तेरे कदमों में दिल है मेरा लग जा गले दिलरूबा ओ शोला बदन ओ जोहराजाबी तुम गुस्से में लगती हो और हसीं बैठा हु जिगर को थामे हुए मुझपे ना गिरे यह बिजली कही इतना ना सितम करना कुछ नज़ारे करम करना देखिये दिल है नाजुक मेरा लग जा गले दिलरूबा आ आ लग जा गले दिलरूबा कहा रुठके चली ओ गुलाब की कली तेरे कदमों में दिल है मेरा आए लग जा गले दिलरूबा इतराते ना चल बलखाते ना चल आँचल को हवा में उडा के न चल इतराते ना चल बलखाते ना चल आँचल को हवा में उडा के ना चल बन जाएगा कोई अफ़साना दिल को मेरे तड़पा के न चल क्या कहने नज़ाकत के सामाँ है क़यामत के मैं तो पहली नज़र में लूटा लग जा गले दिलरूबा आ आ लग जा गले दिलरूबा कहा रूठ के चली ओ गुलाब की कली तेरे कदमों में दिल है मेरा आ लग जा गले दिलरूबा ना इश्क़ हमें है दुनिया से ना प्यार हमें है दौलत से हमको तोह मोहब्बत है जालिम तेरी भोली भाली सूरत से पलकों पे बिठा लूँगा सीने में छुपा लूंगा मै हु कब से दीवाना तेरा लग जा गले दिलरूबा आ आ लग जा गले दिलरूबा कहा रूठ के चली ओ गुलाब की कली तेरे कदमों में दिल है मेरा आ आ लग जा गले दिलरूबा