Aaja Tujhko Pukare Mera Pyar

Aaja Tujhko Pukare Mera Pyar

Mohd Rafi

Альбом: Neel Kamal
Длительность: 5:27
Год: 1947
Скачать MP3

Текст песни

आजा आजा आजा आजा आजा आजा
तुझको पुकारे मेरा प्यार
हो तुझको पुकारे मेरा प्यार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार

आखिरी पल है आखिरी आँहें तुझे ढूँढ रही हैं
डूबती सांसें बुझती निगाहें तुझे ढूँढ रही हैं
सामने आजा एक बार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार

दोनो जहाँ की
भेंट चढ़ा दी मैने चाह में तेरी
अपने बदन की
खाक़ मिला दी मैने राह में तेरी
अब तो चली आ इस पार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार

इतने युगों तक
इतने दुखों को कोई सह ना सकेगा
तेरी  क़सम मुझे
तू है किसीकी कोई कह ना सकेगा
मुझसे है तेरा इक़रार हो
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार

तेरी नज़र की
ओस पड़े तो बुझे प्यास मिलन की
तेरे बदन की
ओट मिटे तो रहे लाज लगन की
मिल जाए चैन करार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार हो
तुझको पुकारे मेरा प्यार
तुझको पुकारे मेरा प्यार