Mera Dil Aashiqana Hai

Mera Dil Aashiqana Hai

Mohd Rafi

Длительность: 5:44
Год: 1963
Скачать MP3

Текст песни

बहुत हसीन है दुनिया मेरी निगाहो मे
जो बस चले तो लूटा दू मैं दिल को राहो मे
क्यू भाई किस लिए इसलिए
के मेरा दिल
मेरा दिल आशिक़ाना है
हाए मेरा दिल आशिक़ाना है
कभी इस पर निसार कभी उस पर निसार
ये तो ज़ालिम दीवाना है
मेरा दिल आशिक़ाना है
हाए मेरा दिल आशिक़ाना है
ये तो झूठा फसाना है
हाए ये तो झूठा फसाना है

कभी इतना गरूर नही करना हजूर
बड़ा नाज़ुक ज़माना है
ये तो झूठा फसाना है
हाए मेरा दिल आशिक़ाना है

ये चाहता हू मुलाकात हो हसीनों से
इसीलिए तो उलझता हू महजबिनो से
मैं तू हुस्न का परवाना हू
होश मे रह के भी दीवाना हू
सिर्फ़ इतनी है हक़ीकत मेरी
एक रंगीन सा अफ़साना हू

जो भी नज़रे मिलाए
कभी बचकर ना जाए

जो भी नज़रे मिलाए
कभी बचकर ना जाए
मेरा ऐसा निशाना है
मेरा दिल आशिक़ाना है
हाए ये तो झूठा फसाना है

जले जो शम्मा तो परवाने उसपे गिरते है
तुम्हारे जैसे जहा मे हज़ार फिरते है
प्यार का चीज़ है तुम क्या जानो
पहले खुद को तो ज़रा पहचानो
तुमसे एक बात कहे देते है
चाहे मानो या इसे ना मानो

एक से दिल लगाओ उसे अपना बनाओ
एक से दिल लगाओ उसे अपना बनाओ
बुरा सबको फसाना है
ये तो झूठा फसाना है
हाए मेरा दिल आशिक़ाना है

सीखा दे कोई मुझे प्यार तो करम होगा
जो प्यार सिख गये तुम बड़ा सितम होगा
ज़िंदगी मेरी संभल जाएगी
प्यार की आग मे जल जाएगी
और अगर ये भी गवारा हो मुझे
फिर तो दुनिया ही बदल जाएगी

कोई दिल तो लगाए प्यार करके दिखाए
कोई दिल तो लगाए प्यार करके दिखाए
अब तो ये आजमाना है
मेरा दिल आशिक़ाना है
हाए मेरा दिल आशिक़ाना है
कभी इतना गरूर नही करना हजूर
बड़ा नाज़ुक ज़माना है
ये तो झूठा फसाना है
हाए मेरा दिल आशिक़ाना है
ये तो झूठा फसाना है
हाए मेरा दिल आशिक़ाना है
ये तो झूठा फसाना है
हाए मेरा दिल आशिक़ाना है
ये तो झूठा फसाना है
हाए मेरा दिल आशिक़ाना है
ये तो झूठा फसाना है
हाए मेरा दिल आशिक़ाना है हाए