Mohabbat Ka Naghma Zuban Par
Mohd Rafi
4:22बहुत हसीन है दुनिया मेरी निगाहो मे जो बस चले तो लूटा दू मैं दिल को राहो मे क्यू भाई किस लिए इसलिए के मेरा दिल मेरा दिल आशिक़ाना है हाए मेरा दिल आशिक़ाना है कभी इस पर निसार कभी उस पर निसार ये तो ज़ालिम दीवाना है मेरा दिल आशिक़ाना है हाए मेरा दिल आशिक़ाना है ये तो झूठा फसाना है हाए ये तो झूठा फसाना है कभी इतना गरूर नही करना हजूर बड़ा नाज़ुक ज़माना है ये तो झूठा फसाना है हाए मेरा दिल आशिक़ाना है ये चाहता हू मुलाकात हो हसीनों से इसीलिए तो उलझता हू महजबिनो से मैं तू हुस्न का परवाना हू होश मे रह के भी दीवाना हू सिर्फ़ इतनी है हक़ीकत मेरी एक रंगीन सा अफ़साना हू जो भी नज़रे मिलाए कभी बचकर ना जाए जो भी नज़रे मिलाए कभी बचकर ना जाए मेरा ऐसा निशाना है मेरा दिल आशिक़ाना है हाए ये तो झूठा फसाना है जले जो शम्मा तो परवाने उसपे गिरते है तुम्हारे जैसे जहा मे हज़ार फिरते है प्यार का चीज़ है तुम क्या जानो पहले खुद को तो ज़रा पहचानो तुमसे एक बात कहे देते है चाहे मानो या इसे ना मानो एक से दिल लगाओ उसे अपना बनाओ एक से दिल लगाओ उसे अपना बनाओ बुरा सबको फसाना है ये तो झूठा फसाना है हाए मेरा दिल आशिक़ाना है सीखा दे कोई मुझे प्यार तो करम होगा जो प्यार सिख गये तुम बड़ा सितम होगा ज़िंदगी मेरी संभल जाएगी प्यार की आग मे जल जाएगी और अगर ये भी गवारा हो मुझे फिर तो दुनिया ही बदल जाएगी कोई दिल तो लगाए प्यार करके दिखाए कोई दिल तो लगाए प्यार करके दिखाए अब तो ये आजमाना है मेरा दिल आशिक़ाना है हाए मेरा दिल आशिक़ाना है कभी इतना गरूर नही करना हजूर बड़ा नाज़ुक ज़माना है ये तो झूठा फसाना है हाए मेरा दिल आशिक़ाना है ये तो झूठा फसाना है हाए मेरा दिल आशिक़ाना है ये तो झूठा फसाना है हाए मेरा दिल आशिक़ाना है ये तो झूठा फसाना है हाए मेरा दिल आशिक़ाना है ये तो झूठा फसाना है हाए मेरा दिल आशिक़ाना है हाए