Tere Mere Sapne Ab Ek Rang Hain Revival

Tere Mere Sapne Ab Ek Rang Hain Revival

Mohd Rafi

Альбом: Guide
Длительность: 4:40
Год: 1965
Скачать MP3

Текст песни

तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
हो जहाँ भी ले जाएं राहें हम संग हैं
हो तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
हो जहाँ भी ले जाएं राहें हम संग हैं

मेरे तेरे दिल का तय था इक दिन मिलना
जैसे बहार आने पर तय है फूल का खिलना
मेरे तेरे दिल का तय था इक दिन मिलना
जैसे बहार आने पर तय है फूल का खिलना
ओ मेरे जीवन साथी
तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
हो जहाँ भी ले जाएं राहें हम संग हैं

तेरे दुख अब मेरे मेरे सुख अब तेरे
तेरे ये दो नैना चांद और सूरज मेरे
तेरे दुख अब मेरे मेरे सुख अब तेरे
तेरे ये दो नैना चांद और सूरज मेरे
ओ मेरे जीवन साथी
तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
हो जहाँ भी ले जाएं राहें हम संग हैं

लाख मना ले दुनिया साथ न ये छूटेगा
आ के मेरे हाथों में हाथ न ये छूटेगा
लाख मना ले दुनिया साथ न ये छूटेगा
आ के मेरे हाथों में हाथ न ये छूटेगा
ओ मेरे जीवन साथी
तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
हो जहाँ भी ले जाएं राहें हम संग हैं
हो तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं