Tune Jo Na Kaha
Mohit Chauhan
5:10चल रहा था कारवाँ उड़ते बादलों की तरह चलते चलते कहाँ खो गया क्यूँ बदल गयी दास्तान नाम है तेरा हौसला कौन है क्यूँ मिलाए नज़र तू चले तो रुके धड़कने चाहे जब तू आए नज़र थी यह सदा तू यह है सपना जंगल का राजा तू है तू है, तू है है ओ हो हो हो सदियों से घूमें तू इन वादियों में यह तेरा है घर यूउन खो गया तो रह जाएगा अधूरा सफ़र कह रही है यह ज़मीन प्यार से जियो सभी सबको हक़ है जीने का यहाँ जीने जीने जीने दे जीने जीने जीने दे जीने जीने जीने दे जीने जीने जीने दे ओ हो हो हो चल रहा था कारवाँ उड़ते बादलों की तरह चलते चलते कहाँ खो गया क्यूँ बदल गयी दास्तान ओ हो हो हो