Rabba

Rabba

Mohit Chauhan, Sajid-Wajid, & Kausar Munir

Альбом: Heropanti
Длительность: 4:54
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

थोड़ी थोड़ी कत्थई सी उसकी आँखें
थोड़ी सुरमें भरी
हाँ थोड़ी थोड़ी कत्थई सी उसकी आँखें
थोड़ी सुरमें भरी
उसके होंठों पे मुस्कुराएं
हाय दुनिया मेरी
हो चखना भी चाहूँ
रखना भी चाहूँ
सबसे छुपाके उसे हाय
रब्बा रब्बा
मेरे रब्बा रब्बा
मुझे बस इक झलक तो दिखा
हो हो
रब्बा रब्बा
मेरे रब्बा रब्बा
चाहे बदले में ले ले तू जान
वो हो

यारों मैं कैसे कहूँ
क्या हुआ
होश है अब कहीं है कहीं ये हवा
फिरता हूँ ख़ुद को भुलाए हुवे
याद मेरी मुझे तो दिला दो ज़रा
बेमतलब सा जीता रहा था
अब मिल गयी है वजह है

यूँ तो ये दिल  हाँ फिसलता नहीं
मोम की बत्तियों पे पिघलता नहीं
नैना वो है ना हाँ सितारें हैं दौ
चाँद दिन में कभी भी निकलता नहीं
टालना भी चाहूँ बुझाना भी चाहूँ
मैं उन चरागों तले हाय
रब्बा रब्बा मेरे रब्बा रब्बा
मुझे बस एक झलक तो दिखा
हो हो
रब्बा रब्बा मेरे रब्बा रब्बा
चाहे बदले में ले ले तू जान

हां  ये