Bolo Na Radhika

Bolo Na Radhika

Monali Thakur

Длительность: 4:33
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

उसे मत कहना राधिका
"मत जाओ, मत जाओ, प्रिये
उसे मत कहना राधिका
"मत जाओ, मत जाओ, प्रिये
अगर वह जाना चाहता है
अगर वह जाना चाहता है
उसे जाने दो
उसे मत कहना राधिका
"मत जाओ, मत जाओ, प्रिये"

वसंत ऋतु के चले जाने पर जंगल की लताओं की तरह
ऐसा लगता है कि तुम अपने मन की बातें भूल गए हो
वसंत ऋतु के चले जाने पर जंगल की लताओं की तरह
ऐसा लगता है कि तुम अपने मन की बातें भूल गए हो
जितना याद है उतना ले लो
जितना याद है उतना ले लो
उसे मत बताना राधिका
"मत जाओ, मत जाओ, प्रिये"

अगर तुम्हें अनावश्यक लालच मिला तो तुम नष्ट हो जाओगे
हरनिधि को वापस ढूँढो जाओ

धोखे की चाल टूटा हुआ दिल है, यह जान लो
धोखे की चाल टूटा हुआ दिल है, यह जान लो
राधिका उसे मत बताना
"मत जाओ, मत जाओ, प्यारे"

तूफ़ानी बादल में उड़ती धूल की तरह
छाया ने उसे सहजता से ढक लिया
तूफ़ानी बादल में उड़ती धूल की तरह
छाया ने उसे सहजता से ढक लिया
जो बचा है उसे उठाओ
जो बचा है उसे उठाओ
राधिका से मत कहना
"मत जाओ, मत जाओ, प्रिये"
अगर वह जाना चाहती है
अगर वह जाना चाहती है
उसे जाने दो
उसे मत कहना राधिका
"मत जाओ, मत जाओ, प्रिय"
मत कहो राधिका.
प्रिय