Main Pal Do Pal Ka Shair Hoon
Mukesh
3:25गोरे गोरे चाँद से मुख पर काली काली आँखें हैं गोर गोर चाँद से मुख पर काली काली आँखें हैं देख के जिन्को नींद उड़ जाए वो मतवाली आँखें हैं गोरे गोरे मुंह से पल्ला क्या सरकना मुंह से पल्ला क्या सरकना इस बादल में बिजली है दूर ही रहना दूर ही रहना दूर ही रहना इनसे क़यामत ढहाने वाली आँखें हैं गोरे गोरे चाँद से मुख पर काली काली आँखें हैं गोरे गोरे बे जिनके अंधेर है सब कुछ बे जिनके अंधेर है सब कुछ ऐसी बात है इनमें क्या आँखें आँखें आँखें आँखें आँखें आँखें सब हैं बराबर कौन निराली आँखें हैं गोरे गोरे चाँद से मुख पर काली काली आँखें हैं गोरे गोरे बे देखे आराम नहीं है बे देखे आराम नहीं है देखो तो दिल का चैन गया देखने वाले देखने वाले देखने वाले यूँ कहते हैं भोली भाली आँखें हैं देखके जिनको नींद उड़ जाये वह मतवाली आँखें गोरे गोरे चाँद से मुख पर काली काली आँखें हैं गोरे गोरे