Jane Chale Jate Hain Kahan

Jane Chale Jate Hain Kahan

Mukesh

Альбом: Pushpanjali
Длительность: 3:01
Год: 1970
Скачать MP3

Текст песни

जाने चले जाते हैं कहाँ
दुनिया से जानेवाले
जाने चले जाते हैं कहाँ
दुनिया से जानेवाले
जाने चले जाते हैं कहाँ
कैसे ढूँढे कोई उनको
नही कदमो के भी निशा
दुनिया से जानेवाले
जाने चले जाते हैं कहाँ

जाने हैं वो
जाने हैं वो, कौन नगरिया
आए जाए खत ना खबरिया
आए जब जब उनकी यादे
आए होतो पे फरियादे
जाके फिर ना आने वेल
जाने चले जाते हैं कहाँ
दुनिया से जानेवाले
जाने चले जाते हैं कहाँ

मेरे बिछड़े
मेरे बिछड़े जीवन साथी
साथी जैसे दीपक बाटी
मुझसे बिच्छद गये तुम ऐसे
सावन के जाते ही जैसे
उड़ के बदल काले काले
जाने चले जाते हैं कहाँ
दुनिया से जानेवाले
जाने चले जाते हैं कहाँ
कैसे ढूँढे कोई उनको
नही कदमो के भी निशा
दुनिया से जानेवाले
जाने चले जाते हैं कहाँ