Main Pal Do Pal Ka Shair Hoon
Mukesh
3:25मैं हर एक पल का शायर हूँ हर एक पल मेरी कहानी है हर एक पल मेरी हस्ती है हर एक पल मेरी जवानी है मैं हर एक पल का शायर हूँ रिश्तो का रूप बदलता है बुनियादें खत्म नहीं होतीं ख्वाबो की और उमंगों की मियादें खत्म नहीं होतीं एक फूल में तेरा रूप बसा एक फूल में मेरी जवानी है एक चेहरा तेरी निशानी है एक चेहरा मेरी निशानी है मैं हर एक पल का शायर हूँ हर एक पल मेरी कहानी है हर एक पल मेरी हस्ती है हर एक पल मेरी जवानी है मैं हर एक पल का शायर हूँ तुझको मुझको जीवन अमृत अब इन हाथों से पीना है इनकी धड़कन में बसाने है इनकी साँसों में जीना है तू अपनी अदाएं बक्श इन्हें मैं अपनी वफाये देता हु जो अपने लिए सोची थी कभी वो सारी दुआएं देता हूँ मैं हर एक पल का शायर हूँ हर एक पल मेरी कहानी है हर एक पल मेरी हस्ती है हर एक पल मेरी जवानी है मैं हर एक पल का शायर हूँ हर एक पल मेरी कहानी है हर एक पल मेरी हस्ती है हर एक पल मेरी जवानी है मैं हर एक पल का शायर हूँ