Tu Shaitano Ka Sardar Hai

Tu Shaitano Ka Sardar Hai

Mukesh & Shivangi Kolhapure

Длительность: 5:10
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

तू शैतानों का सरदार है
सच है
हरदम लड़ने को तैयार है
सच है
ओ तेरे हाथो मेरा जीना दुश्वार है

Daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है
ओ daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है

तू शैतानों का सरदार है
सच है
हरदम लड़ने को तैयार है
सच है
ओ तेरे हाथो मेरा जीना दुश्वार है

Daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है
ओ daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है

सोचा था तू मेरे कितने काम करेगा
पढ़ लिखकर दुनिया में रोशन नाम करेगा
सोचा था तू मेरे कितने काम करेगा
पढ़ लिखकर दुनिया में रोशन नाम करेगा
तू तो मेरा नाम भी बदनाम करेगा
तुझको समझाने की हर कोशिश बेकार है

Daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है
ओ daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है

क्या जंगल का राजा कभी मोर बनेगा
शेर का बेटा क्या इतना कमज़ोर बनेगा
अरे क्या जंगल का राजा कभी मोर बनेगा
शेर का बेटा क्या इतना कमज़ोर बनेगा
मैं सिपाही बना तू शायद चोर बनेगा
क्या कहु तू फूल है या काँटों का हार है

Daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है
ओ daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है

मार के ठोकर maze का कोना तोड़ दिया है
अरे मेरा तो हर स्वपन सलोना तोड़ दिया है
मार के ठोकर maze का कोना तोड़ दिया है
मेरा तो हर स्वपन सलोना तोड़ दिया है
और अपना भी हर एक खिलौना तोड़ दिया है
और अब जाने क्या तोड़े कोई ऐतबार है

Daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है
ओ daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है

तू शैतानों का सरदार है
सच है
हरदम लड़ने को तैयार है
सच है
ओ तेरे हाथो मेरा जीना दुश्वार है

Daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है
ओ daddy फिर भी तुमको मुझसे प्यार है

टूटी हम्म टूटी हम्म

टूटी टूटी टूटी