Tere Binaa

Tere Binaa

Mustafa Zahid & Bilal Saad

Альбом: Heropanti
Длительность: 3:24
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो हो हो हो
हा हा हा हा हा हा

इक खोया खोया चांद था
जो था खफा खफा
इक टूटा टूटा ख्वाब था
जो तुझसे था जुदा
इक आधी आधी आस थी
जो पूरी हो गयी
तुम मिल गए तो जाने
क्यों ये दूरी हो गयी
पिया लागे ना
जिया लागे ना
तेरे बिना तेरे बिना
तेरे बिना तेरे बिना

हो आधी अधूरी
इस दास्तान में
कैसे कोई रंग लाये
कैसे कोई मुस्कुराये
इतने ग़मों में
दो पल खुशी के
कैसे भला याद आयें
तुमको भुला ना पाएं
इक प्यासी प्यासी बूँद में
जो मन मेरा जला
हर लम्हा लम्हा तेरी ही
यादों से था ये भरा
इक आधी आधी आस थी
जो पूरी हो गयी
तुम मिल गए तो जाने
क्यों ये दूरी हो गयी
पिया लागे ना
जिया लागे ना
तेरे बिना तेरे बिना

तेरे बिना तेरे बिना (तेरे बिना तेरे बिना)
तेरे बिना तेरे बिना (तेरे बिना तेरे बिना)
तेरे बिना तेरे बिना (तेरे बिना तेरे बिना)