Aasha Meri (Feat. Allen Ganta, Sam Alex Pasula, Prakruthi Angelina & Philemon Anand)
Nations Of Worship
5:23यहोवा राजा है, समर्थ से भरा अनादी परमेश्वर, वो न टलेगा यहोवा राजा है, समर्थ से भरा अनादी परमेश्वर, वो न टलेगा हे युगों से युगों तक, एक ही है राजा महिमा के सिंहासन पर बैठा बादशाह वो है महान, सर्वशक्तिमान उसकी हुकूमत और उसका ही प्रताप सदा राजा समंदर की लहरों से यहोवा है महान पर्वत की ऊँचाई से ऊँचा येशू नाम समंदर की लहरों से यहोवा है महान पर्वत की ऊँचाई से ऊँचा येशू नाम युगों से युगों तक, एक ही है राजा महिमा के सिंहासन पर बैठा बादशाह वो है महान, सर्वशक्तिमान उसकी हुकूमत और उसका ही प्रताप सदा राजा सदा राजा आओ मिलकर हम सब गायें उसका परचम हम लहराएँ उसके सामने सर झुकाएँ उसके नाम की जय जय गायें आओ मिलकर हम सब गायें उसका परचम हम लहराएँ उसके सामने सर झुकाएँ उसके नाम की जय जय गायें युगों से युगों तक, एक ही है राजा महिमा के सिंहासन पर बैठा बादशाह वो है महान, सर्वशक्तिमान उसकी हुकूमत और उसका ही प्रताप सदा राजा युगों से युगों तक, एक ही है राजा महिमा के सिंहासन पर बैठा बादशाह वो है महान, सर्वशक्तिमान उसकी हुकूमत और उसका ही प्रताप सदा राजा हो हो हो हो हो हो बोलो प्रभु येशु मसीह की - जय राजाओं के राजा की - जय प्रभुओं के प्रभु की - जय शांति देने वाले की - जय छुटकारा देने वाले की - जय आशीष देने वाले की - जय बहुतायत का जीवन देने वाले की - जय अपना इकलौता पुत्र देने वाले की - जय जल्द से जल्द आने वाले की - जय बोलो प्रभु येशु मसीह की - जय