Kismat (Sad Version)

Kismat (Sad Version)

Nayan Aarya

Альбом: Kismat
Длительность: 3:31
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तू ही मेरा इश्क़ है
तू ही मेरी ज़िंदगी
जबसे जुड़ा ये दिल मेरा
तेरा हुआ हर दिन मेरा

दुआओँ में भी तुमको ही माँगा
सारे जहानों में तुझको ही चाहा
कैसे न चाहूँ तुझे
तू ही बता मुझे

जबसे मिला है, यारा मेरे तू
क़िस्मत मेरी, तुझसे ही हुई शुरू
जबसे मिला है, यारा मेरे तू
क़िस्मत मेरी, तुझसे ही हुई शुरू

तेरी ही आँखों का नशा
किस कदर है.. चढ़ा
तेरी पलकों का यूं झपकना
घायल किया है दिल मेरा

दुआओँ में भी तुमको ही माँगा
सारे जहानों में तुझको ही चाहा
कैसे न चाहूँ तुझे
तू ही बता मुझे

जबसे मिला है, यारा मेरे तू
क़िस्मत मेरी, तुझसे ही हुई शुरू
जबसे मिला है, यारा मेरे तू
क़िस्मत मेरी, तुझसे ही हुई शुरू