O Mere Humsafar (From Alphabet)
Nayan Aarya
3:39तू ही मेरा इश्क़ है तू ही मेरी ज़िंदगी जबसे जुड़ा ये दिल मेरा तेरा हुआ हर दिन मेरा दुआओँ में भी तुमको ही माँगा सारे जहानों में तुझको ही चाहा कैसे न चाहूँ तुझे तू ही बता मुझे जबसे मिला है, यारा मेरे तू क़िस्मत मेरी, तुझसे ही हुई शुरू जबसे मिला है, यारा मेरे तू क़िस्मत मेरी, तुझसे ही हुई शुरू तेरी ही आँखों का नशा किस कदर है.. चढ़ा तेरी पलकों का यूं झपकना घायल किया है दिल मेरा दुआओँ में भी तुमको ही माँगा सारे जहानों में तुझको ही चाहा कैसे न चाहूँ तुझे तू ही बता मुझे जबसे मिला है, यारा मेरे तू क़िस्मत मेरी, तुझसे ही हुई शुरू जबसे मिला है, यारा मेरे तू क़िस्मत मेरी, तुझसे ही हुई शुरू