Ankhiyon Ke Jharokhon Se

Ankhiyon Ke Jharokhon Se

Neelam Dixit

Длительность: 4:45
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

अँखियों के झरोखों से
मैंने देखा जो सांवरे
अँखियों के झरोखों से
मैंने देखा जो सांवरे
तुम दूर नज़र आए
बड़ी दूर नज़र आए
बंद करके झरोखों को
ज़रा बैठी जो सोचने
बंद करके झरोखों को
ज़रा बैठी जो सोचने
मन में तुम्हीं मुस्काए
मन में तुम्हीं मुस्काए
अँखियों के झरोखों से

एक मन था मेरे पास वो
अब खोने लगा है
पाकर तुझे, हाय मुझे
कुछ होने लगा है
एक मन था मेरे पास वो
अब खोने लगा है
पाकर तुझे, हाय मुझे
कुछ होने लगा है
एक तेरे भरोसे पे
सब बैठी हूँ भूल के
एक तेरे भरोसे पे
सब बैठी हूँ भूल के
यूँ ही उम्र गुज़र जाए
तेरे साथ गुज़र जाए
अँखियों के झरोखों से

जीती हूँ तुम्हें देख के
मरती हूँ तुम्हीं पे
तुम हो जहाँ, साजन मेरी
दुनिया है वहीं पे
जीती हूँ तुम्हें देख के
मरती हूँ तुम्हीं पे
तुम हो जहाँ, साजन मेरी
दुनिया है वहीं पे
दिन रात दुआ माँगे
मेरा मन तेरे वास्ते
दिन रात दुआ माँगे
मेरा मन तेरे वास्ते
कभी अपनी उम्मीदों का
कोई फूल न मुरझाए
अँखियों के झरोखों से