Subhanallah
Sreeram
4:10हाँ हाँ हाँ हाँ सोचूँ तुझे तो है सुबह सोचूँ तुझे तो शाम है हा सोचूँ तुझे तो है सुबह सोचूँ तुझे तो शाम है मंज़िलों पे अब तो मेरी एक ही तेरा नाम है तेरे बिन जी नहीं लगता तेरे बिन जी नहीं सकता तुझपे हैं हारे मैंने वारे दो जहाँ तेरे वास्ते मेरा इश्क़ सूफ़ियाना मेरा इश्क़ सूफ़ियाना मेरा इश्क़ सूफ़ियाना हो तेरे वास्ते मेरा इश्क़ सूफ़ियाना मेरा इश्क़ सूफ़ियाना मेरा इश्क़ सूफ़ियाना हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ होश में रहूँ क्यूँ आज मैं तू मेरी बाहों में सिमटी है मुझमें समाई है यूँ जिस तरह कि कोई हो नदी तू मेरे सीने में छुपती है सागर तुम्हारा मैं हूँ हाँ तेरे आग में ही जल के कोयले से हीरा बन के ख़ाबों से आगे चल के है तुझे बताना तेरे वास्ते मेरा इश्क़ सूफ़ियाना मेरा इश्क़ सूफ़ियाना मेरा इश्क़ सूफ़ियाना हो तेरे वास्ते मेरा इश्क़ सूफ़ियाना मेरा इश्क़ सूफ़ियाना मेरा इश्क़ सूफ़ियाना रब की कव्वाली है इश्क़ कोई दिल की दीवाली है इश्क़ कोई महकी सी प्याली है इश्क़ कोई सुबह की लाली है इश्क़ रब की कव्वाली है इश्क़ कोई दिल की दीवाली है इश्क़ कोई महकी सी प्याली है इश्क़ कोई सुबह की लाली है इश्क़