Taaron Ke Shehar

Taaron Ke Shehar

Neha Kakkar

Альбом: Taaron Ke Shehar
Длительность: 3:51
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

ना चैन से जीने देगी, ना चैन से मरने देगी
ना चैन से जीने देगी, ना चैन से मरने देगी

आ, चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी (hmm)
चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी

जो तुम ना मेरी बाँहों में, मैं तो सो नहीं सकता
ख़ुदा ने तुझ को दिया मुझे, तुझे मैं खो नहीं सकता
मैं मर जाऊँगा, अगर कभी कहना पड़ गया ये, सनम
मैं तेरा ही हूँ, मगर तेरा हो नहीं सकता

हमें मार ही ना डालें बुरी नज़रें लोगों की
ये हाथ छुड़ाएगी, ना हाथ पकड़ने देगी

आ, चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी
हो, चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी

लोग हम से जलते हैं, जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज़्यादा ख़ूबसूरत लगते हैं हम साथ में

लोग हम से जलते हैं, जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज़्यादा ख़ूबसूरत लगते हैं हम साथ में
जो भी इश्क़ में होते हैं, होते हैं दीवाने से
ख़ुशी नहीं देखी जाती मोहब्बत की ज़माने से

मुझे पता है, ओ, जानम, चाहे कुछ भी हो जाए
तू ख़ुद मर जाएगी, Jaani ना मरने देगी

आ, चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी