Holdin’ On

Holdin’ On

Oaff, Savera, & Pratika Gopinath

Длительность: 3:30
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

गहरे मुझे बातें तेरी तेरी
तेरी हो गई है जुबां मेरी
कह रहा मुझे ये मन ये मन
तू ही है सुकून, तू ही है सुकून

मौसम की तरह करा
हो आते-जाते तुम ज़ेहन में
हर मौसम तेरा मेरा
रहती तुझ में ही मगन मैं

तुम जान लो मेरे लिए हो क्या
तुम जान लो
बाहों का तेरा सहारा हो
कश्तियों का तू किनारा हो
जिस्म को ज़रूरी जैसे रूह
या I'm holding on to you
जिस्म को ज़रूरी जैसे रूह
या I'm holding on to you

हैं जहरो शोन बड़े बड़े
धूप न तुम्हारी यहाँ गिरी है
सर्दियाँ आ गईं
कोहरे न हटे मन के

है खामोशी इधर-उधर
तू यादों में अभी भी खंके
तुम जान लो मेरे लिए हो क्या
तुम जान लो
बाहों का तेरा सहारा हो
कश्तियों का तू किनारा हो
जिस्म को ज़रूरी जैसे रूह
या I'm holding on to you
जिस्म को ज़रूरी जैसे रूह
या I'm holding on to you

कश्तियों को मिल गई हो जैसे तन्हाईआ
अश्क सिकईतो को मिल गई हो जैसे सुनवईया

बाहों का तेरा सहारा हो
कश्तियों का तू किनारा हो
जिस्म को ज़रूरी जैसे रूह
या I'm holding on to you
जिस्म को ज़रूरी जैसे रूह
या I'm holding on to you