Marghazhi Poove
A.R. Rahman, Vairamuthu, & Shobha Shankar
6:18गीतों में हरदम सरगम तुम्हारी हो धुन हो तुम्हारी और आवाज़ मेरी हम सब के जीवन में संगीत प्राण है आज हम गुनगुनाये प्यार के गीत दोनों गीतों में हरदम सरगम तुम्हारी हो धुन हो तुम्हारी और आवाज़ मेरी अन्दाज़ दो है मगर सुर तो एक है मिल के हम रोज़ गाये सुख दुःख में साथी दोनों लहरे हज़ारो है नदियाँ तो एक है मिल के हम पार कर ले जान ए मन आज दोनों