Ankhon Mein

Ankhon Mein

Pankaj Udhas

Альбом: Janeman
Длительность: 5:21
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

आँखों में तेरा जलवा रहेगा

आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होंठों पे तेरा नग़मा रहेगा

तू चाँदनी बनके आए या ख़ुशबू
तू चाँदनी बनके आए या ख़ुशबू

दिल मेरा तुझको पहचान लेगा
Hmm, hmm

आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होंठों पे तेरा नग़मा रहेगा

तू चाँदनी बनके आए या ख़ुशबू

दिल मेरा तुझको पहचान लेगा
Hmm, hmm

आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होंठों पे तेरा नग़मा रहेगा

कभी बनके तू मस्ती नज़र पे छा गया है
कभी मेरे लबों से हँसी छलका गया है
कभी तनहाइयों में भरे हैं रंग तूने
कभी राज़-ए-मोहब्बत मुझे समझा गया है

तू चाँदनी बनके आए या ख़ुशबू
तू चाँदनी बनके आए या ख़ुशबू

दिल मेरा तुझको पहचान लेगा
Hmm, hmm

आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होंठों पे तेरा नग़मा रहेगा

तू ख़ाबों में मिला है, ख़्यालों में मिला है
मुझे बोताब होके सवालों में मिला है
हज़ारों बार मुझको, ए, जान-ए-ज़िंदगी तू
मेरी परछाई बनके उजालों में मिला है

तू चाँदनी बनके आए या ख़ुशबू
तू चाँदनी बनके आए या ख़ुशबू

दिल मेरा तुझको पहचान लेगा
Hmm, hmm

आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होंठों पे तेरा नग़मा रहेगा

तू चाँदनी बनके आए या ख़ुशबू

दिल मेरा तुझको पहचान लेगा, हो
Hmm, hmm

आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होंठों पे तेरा नग़मा रहेगा

तू चाँदनी बनके आए या ख़ुशबू

दिल मेरा तुझको पहचान लेगा, हो
Hmm, hmm, hmm, hmm