Chandi Jaisa Rang (Live)
Pankaj Udhas
10:39दोस्तों, आज मैं पहली बार ग़ज़ल गायक़ी की दुनिया में एक नई चीज पेश कर रहा हूँ, तज़मीन जी हाँ, वही "घुंघरू टूट गए", वही "घुंघरू टूट गए" लिखने वाले शायर जनाब Qateel Shifai साहब की ग़ज़ल के शेरों पर तज़मीन करके उसको गीत का रूप दिया है (बहुत अच्छे, भैया) जाने-पहचाने शायर, जनाब Mumtaz Rashid ने, ग़ौर फ़रमाइए चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल जिस रस्ते से तू गुज़रे वो फूलों से भर जाए (क्या बात है!) जिस रस्ते से तू गुज़रे वो फूलों से भर जाए तेरे पैर की कोमल आहट सोते भाग जगाए जो पत्थर छू ले गोरी तू, वो हीरा बन जाए तू जिसको मिल जाए वो... तू जिसको मिल जाए वो हो जाए मालामाल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल जो बेरंग हो उस पर क्या-क्या रंग जमाते लोग तू नादान ना जाने कैसे रूप चुराते लोग नज़रें भर-भर देखे तुझको आते-जाते लोग छैल-छबीली रानी, थोड़ा... छैल-छबीली रानी, थोड़ा घूँघट और निकाल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल धनक, घटा, कलियाँ और तारे, सब हैं तेरे रूप धनक, घटा, कलियाँ और तारे, सब हैं तेरा रूप ग़ज़लें हों या गीत हों मेरे, सब में तेरा रूप यूँ ही चमकती रहे हमेशा तेरे हुस्न की धूप तुझे नज़र ना लगे किसी की... तुझे नज़र ना लगे किसी की, जिए हज़ारों साल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल