Tu Meri Zindagi-Adayein

Tu Meri Zindagi-Adayein

Parampara Tandon

Длительность: 3:55
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
पहली मोहब्बत का एहसास है तू
पहली मोहब्बत का एहसास है तू
बुझ के जो बुझ ना पाई वो प्यास है तू

आँखों में तू मेरे ख्वाबों में तू है
यादों के महके गुलबों में तू है
तू मेरी ज़िंदगी है
तू मेरी हर खुशी है
तू मेरी ज़िंदगी है
तू मेरी हर खुशी है

तू ही प्यार तू ही चाहत तू ही आशिक़ी है
तू ही प्यार तू ही चाहत तू ही आशिक़ी है

तू मेरी ज़िंदगी है (तू मेरी ज़िंदगी है)
तू मेरी हर खुशी है (तू मेरी हर खुशी है)

मा पा धा पा रे गा म ग रे सा सा सा सा सा
नि सा रे सा ग रे सा रे धा ग म गा रे सा नि सा ग सा
म ग रे सा रे सा प म पा प म धा म पा पा म गा रे म पा
धा नि सा
ना पूच्छो मेरा दिल कहाँ खो गया
तुझे देखते ही तेरा हो गया

मोहब्बत की दुनिया बसने चली
मैं तेरे लिए सब भूलने चली
तू ही मेरी ख्वाहिश तू ही आख़िरी है

अदाए  भी है मोहब्बत भी है
शराफ़त भी है मेरे महबूब में

वो दीवानापन वो ज़ालिम अदा (वो दीवानापन वो ज़ालिम अदा)
शरारत भी है मेरे महबूब में (शरारत भी है मेरे महबूब में)