Pal Pal Dil Ke Paas- Title Track
Arijit Singh
4:15हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ पहली मोहब्बत का एहसास है तू पहली मोहब्बत का एहसास है तू बुझ के जो बुझ ना पाई वो प्यास है तू आँखों में तू मेरे ख्वाबों में तू है यादों के महके गुलबों में तू है तू मेरी ज़िंदगी है तू मेरी हर खुशी है तू मेरी ज़िंदगी है तू मेरी हर खुशी है तू ही प्यार तू ही चाहत तू ही आशिक़ी है तू ही प्यार तू ही चाहत तू ही आशिक़ी है तू मेरी ज़िंदगी है (तू मेरी ज़िंदगी है) तू मेरी हर खुशी है (तू मेरी हर खुशी है) मा पा धा पा रे गा म ग रे सा सा सा सा सा नि सा रे सा ग रे सा रे धा ग म गा रे सा नि सा ग सा म ग रे सा रे सा प म पा प म धा म पा पा म गा रे म पा धा नि सा ना पूच्छो मेरा दिल कहाँ खो गया तुझे देखते ही तेरा हो गया मोहब्बत की दुनिया बसने चली मैं तेरे लिए सब भूलने चली तू ही मेरी ख्वाहिश तू ही आख़िरी है अदाए भी है मोहब्बत भी है शराफ़त भी है मेरे महबूब में वो दीवानापन वो ज़ालिम अदा (वो दीवानापन वो ज़ालिम अदा) शरारत भी है मेरे महबूब में (शरारत भी है मेरे महबूब में)