Kabhi Dhoop Kabhi Chhaon
Pradeep
3:28हमने जग की अज़ब तस्वीर देखि एक हँसता है दस रोते है ये प्रभु की अद्भुत प्रभु की अद्भुत जागीर देखि एक हँसता है दस रोते है हमें हँसते मुखड़े चार मिले दुखियारे चेहरे हज़ार मिले यहाँ सुख से सो गुणी पीर देखि एक हँसता है दस रोते है हमने जग की अज़ब तस्वीर देखि एक हँसता है दस रोते है दो एक सुखी यहाँ लाखो में दो एक सुखी यहाँ लाखो में आँसू है करोडो आँखों के हमने गिन गिन हर तक़दीर देखि एक हँसता है दस रोते है हमने जग की अज़ब तस्वीर देखि एक हँसता है दस रोते है कुछ बोल प्रभु ये क्या माया कुछ बोल प्रभु ये क्या माया तेरा खेल समझ में न आया हमने देखे महल बे कुटीर देखि एक हँसता है दस रोते है हमने जग की अज़ब तस्वीर देखि एक हँसता है दस रोते है