Hamne Jag Ki Ajab Tasveer Dekhi
Pradeep
3:39सुख दुःख दोनों रहते जिस में जीवन है वो गाव कभी धूप कभी छाँव कभी धूप तो कभी छाँव उपरवाला पासा फेंके निचे चलते दांव कभी धूप कभी छाँव कभी धूप तो कभी छाँव भले भी दिन आते जगत में बुरे भी दिन आते भले भी दिन आते जगत में बुरे भी दिन आते कडवे मीठे फल करम के यहाँ सभी पाते कभी सीधे कभी उलटे पड़ते अजब समाये के पाव कभी धूप कभी छाँव कभी धूप तो कभी छाँव सुख दुःख दोनों रहते जिस में जीवन है वो गाव कभी धूप कभी छाँव कभी धूप तो कभी छाँव क्या खुशिया क्या गम ये सब मिलते बारी बारी क्या खुशिया क्या गम ये सब मिलते बारी बारी मालिक की मर्ज़ी पे चलती ये दुनिया सारी ध्यान से खेना जग में बन्दे अपनी नाव कभी धूप कभी छाँव कभी धूप तो कभी छाँव सुख दुःख दोनों रहते जिस में जीवन है वो गाव कभी धूप कभी छाँव कभी धूप तो कभी छाँव