Tere Dwar Khada Bhagwan

Tere Dwar Khada Bhagwan

Pradeep

Альбом: Waman Avtar
Длительность: 3:23
Год: 1955
Скачать MP3

Текст песни

तेरे द्वार खड़ा भगवान हो
तेरे द्वार खड़ा भगवान
भक्त भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान
भक्त भर दे रे झोली
तेरा होगा बड़ा एहसान
के युग युग तेरी रहेगी शान
भक्त भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान
भक्त भर दे रे झोली
हो भक्त भर दे रे झोली

डोल उठी है सारी धरती देख रे
डोला गगन है सारा
डोल उठी है सारी धरती देख रे
डोला गगन है सारा
भीख मांगने आया तेरे घर
जगत का पालनहारा रे
जगत का पालनहारा
मैं आज तेरा मेहमान
कर के रे मुझ से जरा पहचान
भक्त भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान
भक्त भर दे रे झोली
हो भक्त भर दे रे झोली

आज लुटा दे रे सर्वस अपना
मान ले रे कहना मेरा
आज लुटा दे रे सर्वस अपना
मान ले रे कहना मेरा
मिट जायेगा पल में तेरा
जनम जनम का फेरा रे
जनम जनम का फेरा
तू छोड़ सकल अभिमान
अमर कर ले रे तू अपना दान
भक्त भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान
भक्त भर दे रे झोली