Rahen Na Rahen Hum

Rahen Na Rahen Hum

Preeti Singh

Длительность: 4:41
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

रहें ना रहें हम
महका करेंगे
बन के कली
बन के सबा
बाग़े वफ़ा में
रहें ना रहें हम

मौसम कोई हो इस चमन में
रंग बनके रहेंगे हमखी रामा में
चाहत की खुशबू, यूँ ही ज़ुल्फ़ों
से उड़ेगी, खिज़ायों या बहारें
यूँही झूमते, युहीँ झूमते और
खिलते रहेंगे, बन के कली
बन के सबा बाग़ें वफ़ा में
रहें ना रहें हम
महका करेंगे
बन के कली
बन के सबा
बाग़े वफ़ा में

खोये हम ऐसे क्या है मिलना
क्या बिछड़ना नहीं है, याद हमको
गुंचे में दिल के जब से आये
सिर्फ़ दिल की ज़मीं है, याद हमको
इसी सरज़मीं, इसी सरज़मीं पे
हम तो रहेंगे, बन के कली
बन के सबा बाग़े वफ़ा में
रहें ना रहें हम

जब हम न होंगे जब हमारी
खाक पे तुम रुकोगे चलते चलते
अश्कों से भीगी चांदनी में
इक सदा सी सुनोगे चलते चलते
वहीं पे कहीं, वहीं पे कहीं हम
तुमसे मिलेंगे, बन के कली
बन के सबा बाग़े वफ़ा में
रहें ना रहें हम
महका करेंगे
बन के कली
बन के सबा
बाग़े वफ़ा में
रहें ना रहें हम