Main Agar (From "Tubelight")

Main Agar (From "Tubelight")

Pritam

Длительность: 4:40
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

मैं अगर सितारों से चुराके लाऊँ रौशनी
हवाओं से चुराके लाऊँ रागिनी
ना पूरी हो सकेगी उनसे मगर
तेरी कमी
मैं अगर नज़ारों से चुराके लाऊँ रंगतें
मज़ारों से चुराके लाऊँ बरक़तें
ना पूरी हो सकेगी उनसे मगर
तेरी कमी
ये दुनियां परायी है
बस एक अपना है तू
जो सच हो मेरा वो
सवेरे का सपना है तू
देखूंगा तेरा रास्ता
हो कुछ तुझे बस ख़ुदा ना खास्ता

हो हो

हो तेरे बिना उम्र के
सफ़र में बड़ा ही तन्हा हूँ मैं
रफ्फ्तार जो वक़्त की
पकड़ ना सके वो लम्हा हूँ मैं
फागुन के महीने
तेरे बिना है फिंके
जो तू नहीं तो सारे
सावन मेरे सूखे
मैं अगर किताबों से चुराके लाऊँ
कायदे हिसाबो से चुराके लाऊँ फायदे
ना पूरी हो सकेगी उनसे मगर
तेरी कमी
मैं अगर सितारों से चुराके लाऊँ रौशनी
हवाओं से चुराके लाऊँ रागिनी
ना पूरी हो सकेगी उनसे मगर
तेरी कमी
ये दुनियां परायी है
बस एक अपना है तू
जो सच हो मेरा
वो सवेरे का सपना है तू
देखूंगा तेरा रास्ता
हो कुछ तुझे बस ख़ुदा ना खास्ता
खास्ता खास्ता खास्ता हम्म हम्म (ये ये ये ये ओ ओ ओ ओ ओ)