Mere Bina (Unplugged)

Mere Bina (Unplugged)

Pritam

Длительность: 4:55
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

मेरे बिना मैं रहने लगा हूँ, तेरी हवा में बहने लगा हूँ
जाने मैं कैसे तेरा हुआ हूँ
मुझे तो लगता है मैं शायद तेरे दिल की दुआ हूँ, हाँ

तुझको जो पाया, aha, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए, बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ, हाँ

तुझको जो पाया, aha, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए, बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ, whoa, whoa-oh

पहले से ज़्यादा मैं जी रहा हूँ, तेरे ही दिल से मैं तो जुड़ा हूँ
राहों पे तेरी मैं तो चला हूँ
तू मेरी मंज़िल है, तेरे कदमों पे बस रुकने लगा हूँ, हाँ

तुझको जो पाया, aha, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए, बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ, हाँ

तुझको जो पाया, aha, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए, बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ

तेरी नज़र में नई सी अदा है, नया सा नशा भी घुला है
कई दिनों से बँधा था बादल जो तेरे ही बालों में खुला है
तेरी हदों में मेरी बसर है, अब तुझे भी जाना किधर है?

जहाँ रहे तू मैं वो जहाँ हूँ, जिसे जिए तू मैं वो समाँ हूँ
तेरी वजह से नया-नया हूँ
मैंने कहा ना पहले, अब तो ये मैं कहने लगा हूँ, हाँ

तुझको जो पाया, aha, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए, बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ

तुझको जो पाया, aha, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए, बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ