Jiyein Kyun

Jiyein Kyun

Papon

Альбом: Dum Maaro Dum
Длительность: 4:25
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

ना आए हो, ना आओगे
ना फोन पे बुलाओगे
ना शाम की करारी छाई
लब्बों से यूँ पिलाओगे
ना आए हो, ना आओगे
ना दिन ढले सटाओगे
ना रात की नशीली बाइ से नींध में जगाओगे
गये तुम गये हो क्यूँ
ये रात बाकी है
गये तुम गये हो क्यूँ
साथ बाकी है
गये तुम गये हम थम गये हर बात बाकी है
गये क्यूँ तो जियें क्यूँ
ना आए हो, ना आओगे
ना दूरियाँ धीखाओगे
ना थाम के वो जोश में यूँ होश से उदाओगे
ना आए हो, ना आओगे
ना झूठ से सूनाओगे
ना रूठ के सिरहाने में
रिमोट को चुपाओगे
गये तुम गये हो क्यूँ
ये रात बाकी है
गये तुम गये हो क्यूँ
साथ बाकी है
गये तुम गये हम थम गये हर बात बाकी है
गये क्यूँ तो जियें क्यूँ

आँख भी थम गयी, ना ताकि
रात भी ना बाटी, ना कटी
रात भी छेड़ती मररती
नींध भी लूट्ट गयी, च्ीिन गयी
रात भी ना सही, ना रही
रात भी लाज़मी, ज़ालमी
गये तुम गये हो क्यूँ
ये रात बाकी है
गये तुम गये हो क्यूँ
साथ बाकी है
गये तुम गये हम थम गये हर बात बाकी है
गये क्यूँ तो जियें क्यूँ
गये क्यूँ तो जियें क्यूँ
ना आए हो, ना आओगे
ना फोन पे बुलाओगे
ना शाम की करारी छाई
लब्बों से यूँ चुराओगे